असावधानी से वाहन चालकों को जागरूक किया गया

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 20 जनवरी 2025* *#औरैया।* सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र औरैया ने बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों को जागरूक किया इस अवसर पर चौकी इंचार्ज विनोद कुमार तथा नेहरू युवा केंद्र के जिला प्रशिक्षक अजय कुमार ने सावधानी से वाहन चलाने वालों को जागरूक किया कहा जीवन अमूल्य है इसे बचाए सर्दी के मौसम में हेलमेट लगाने से सर्दी नहीं लगती घटना दुर्घटना से बचाव होता है। आंख में कीड़े मकोड़े जा सकते हैं। . बताया गया कि वाहन चलाते समय इससे बचाव किया जा सकता है घर परिवार में खुशियां बनी रहे इसलिए हमें हेलमेट का प्रयोग करना अति आवश्यक है यातायात के नियमों का पालन करते रहें और लोगों को भी जागरुक करते रहें खानपुर चौराहा जालौन चौराहे पर रोड सेफ्टी सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात के नियमों का की जानकारी दी गई उन्हें हेलमेट बगैर वाहन न चलने की चेतावनी दी गई इस अवसर परप्रमुख रूप से हेड कांस्टेबल मनोज कुमार अनुज यादव श्यामवीर दीपांशु अनूप कुमार जितेंद्र पाल देवेश कुमार अर्पित सहित दर्जनों स्वयंसेवीकार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों को जागरूक किया।