उत्तर प्रदेश

राजकीय विद्यालय जुआ में आयोजित हुआ गणित मेला

                                         .*- महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 22 दिसंबर 2024*                               *#अजीतमल,औरैया।*  अजीतमल ब्लॉक के अंतर्गत जुआ कस्बे के राजकीय विद्यालय में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को गणित मेला आयोजित किया गया जिसमे छात्रों ने गणित को सरलता से समझने वाले मॉडल प्रस्तुत करके अपना हुनर दिखाया। विजेता बच्चों को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
   राजकीय विद्यालय जुआ की गणित शिक्षिका व गणित नोडल प्रभारी पूनम पोरवाल के निर्देशन में आयोजित किये गए गणित मेले में छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और गणित की प्रमेय व सवालों को सरल ढंग से हल करने वाले सिद्धांतो और फार्मूलों के मॉडल बनायें। मेले में गणित के सवालों का हाजिर जवाब देने वालो बच्चों को भी पुरुष्कार दिए गयें। प्रतियोगिता में कुल 26 छात्र छात्राओं ने सहभागिता की जिसमे अंकित को प्रथम. रोहित को द्वितीय व कुसुमलता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेता प्रतिभागियोंं की गणित के प्रति रूचि को देखते हुए उन्हें और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button