नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार

*फोटो -गिरफ्तार युवक*
*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 14 अक्टूबर 2024*
*#अजीतमल,औरैया।* थाना अजीतमल पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 3 सितंबर 2024 की है, जब बच्ची के पिता ने थाना अजीतमल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को आशीष कुमार (19 वर्ष), पुत्र राजेश कुमार, निवासी ग्राम बुढ़वा, थाना जहनाबाद, फतेहपुर, अपने साथ लेकर फरार हो गया है।
शिकायत के आधार पर थाना अजीतमल में मुकदमा अन्य धारा के अलावा भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। बच्ची की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गईं, जिनकी लगातार कोशिशों के बाद 27 सितंबर 2024 को बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। आखिरकार, 14 अक्टूबर 2024 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्रिवेदी गेस्ट हाउस के पास, चिटकापुर रोड से लगभग 100 मीटर आगे आरोपी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले आशीष कुमार के खिलाफ थाना अजीतमल में मुकदमा भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक. विकास त्रिपाठी, कांस्टेबल शिवओम, कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।