उत्तर प्रदेश

उत्कर्ष बने प्रधानमंत्री, प्रतीक बने राहुल गांधी !

बाल संसद का गठन कर हुआ मंत्रिमंडल का विस्तार
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 28 सितंबर 2024
#औरैया। शनिवार को पीबीआरपी एकेडमी जसवंतपुर में बाल संसद का गठन किया गया जिसमे प्रधानमंत्री सहित मंत्रिमंडल ने विद्यालय परिसर में शपथ ली। बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि, उनके सीखने के स्तर को बढ़ाने एवं उनमें नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के उद्देश्य से पीबीआरपी एकेडमी जसवंतपुर में बाल संसद चुनाव सम्पन्न हुआ। .जिसमें प्रधानमंत्री पद पर उत्कर्ष सेंगर और गृहमंत्री अर्पित मिश्रा, स्पीकर त्रिवेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री श्रेया तिवारी, खाद्यान्न मंत्री अदिती चतुर्वेदी, रेल मंत्री रुद्र प्रताप,संसाधन मंत्री अभय प्रताप, ऊर्जा मंत्री सक्षम सिंह, पर्यावरण मंत्री गरिमा सिकरवार, वित्त मंत्री शुभी शुक्ला, कानून एवं न्याय मंत्री अनुज पोरवाल, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर विजय, खेल मंत्री हर्ष प्रताप, रक्षा मंत्री आराध्या सेंगर,महिला एवं बाल विकास मंत्री सृष्टि यादव आदि पक्ष दल के नेता निर्वाचित हुए वहीं विपक्षी दल के नेता प्रतीक श्रीवास्तव ने राहुल गांधी, अभय तोमर ने अखिलेश यादव, आस्था चतुर्वेदी ने डिंपल यादव, आयुषी विश्नोई ने मायावती आदि का नेतृत्व किया। जिसमें जीते हुए पदाधिकारीयों को प्रधानाचार्य श्याम पाठक ने बधाई दी, समस्त विद्यालय परिवार की दिशा निर्देश मंत्रिमंडल को शपथ दिलाकर कार्य भार सौंपा गया।
बाल-तंत्र में लोकतंत्र का उद्देश्य लिए विद्यालय स्तरीय बाल संसद का गठन किया जाना है। जिसमें बच्चों की नेतृत्व क्षमता एवं अभिमुखता की कुशलता विकसित हो सके एवं विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता को सुनिश्चित किया जा सके। इसी उद्देश्य से पीबीआरपी एकेडमी में चुनाव कराया गया। प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य के दिशा निर्देश में बैठक कराई जाएगी, जिसका मुद्दा विद्यालय एवं निपुण भारत संबंधित बच्चों को सीखने -सिखाने के माहौल को विकसित करना रहेगा। इसी क्रम में विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने के लिए एवं समुदाय में लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने तथा बच्चों में नेतृत्व एवं तार्किकता आधारित सोच को विकसित करने के उद्देश्य से बाल संसद का आयोजन किया गया। वही विद्यालय के प्रबंधक इंजी. दिनेश पांडेय ने बताया कि इससे बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों, सामूहिक भावना, कुशल नेतृत्व क्षमता तथा आत्म विश्वास बढ़ता है। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button