उत्तर प्रदेश

मकान गिरे, बिजली गुल लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

उत्तर प्रदेश

*मकान गिरे, बिजली गुल लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त*

*जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 12 सितंबर 2024* .*#मुरादगंज,औरैया।* क्षेत्र में पिछले 36 घंटे से लगातार हो रही बारिश से दर्जन भर से ज्यादा कच्चे मकान ढह गये वही भारी बारिश के चलते क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे चपटा और अयाना फीडर के दर्जनों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। क्षेत्र में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से अलीपुर गांव में अनुपम सविता का मकान गिरने से कूलर सोफा व गृहस्थी का अन्य सामान दब गया। जबकि कमलकांति पत्नी स्व० कृष्णदत्त मिश्रा का कच्चा मकान भी गिर गया। महाराजपुर में ओम प्रकाश पुत्र राधा कृष्ण का मकान गिर गया। नैभरपुर निवासी पुनीत कुमार पुत्र स्व० जगदीश सिंह, हैदरपुर निवासी सोनू पुत्र रघुवर दयाल कठेरिया के मकान गिरने से गृहस्थी का सामान दब गया। जबकि चमरपुरा में श्याम किशोर पुत्र लाल सिंह का कच्चा मकान गिरने से बकरी दबकर मर गई। तुर्की पुर भगवान दास में बेचेलाल पुत्र लल्लू राम का मकान गिरने से भैंस व बकरिया दब गई जिसमे एक बकरी की मौत हो गई। दलेलनगर निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र संत कुमार का कच्चा मकान गिरने से गृहस्थी का सामान दब गया। परिवार तिरपाल में रहने को मजबूर हो गया। सलैया में सरिता देवी पत्नी भरत कुमार का मकान गिर गया। भारी बारिश के बीच सारे परिवार पन्नी डालकर रहने को विवश है। जबकि चपटा फीडर में जुड़े गांव 36 घंटे पहले से लाइट नहीं आई। 10 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को सेटडाउन लिया सुबह आठ बजे से शाम 8 बजे तक लेकिन लाइट समाचार लिखे जाने तक नहीं आई।चपटा फीडर से कई गांव लाइट से प्रभावित चपटा, पुरवाडोरी, सेगन पुठ्ठा, नेभरपुर, किशनपुर , सबसुख पुरवा, पुरवा तालाब, सलैया , बखरिया, हैदरपुर, ततारपुर, रमपुरा, महाराजपुर, मढ़ा, रामनगर, बेलझार , मिश्रीपुर, ऊंचा, बहादुर, लक्ष्मणपुर व पड़रिया आदि गांव में लाइट की समस्या बनी हुई है। इसके अलावा अयाना और मुरादगंज फीडर के दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति भारी बारिश के चलते पिछले 36 घंटे से बंद है। अजीतमल जेई विजय कुमार ने बताया कि बारिश के चलते लाइन फाल्ट है जो खेतों में पानी भरने की बजह से ठीक नही की जा सकी है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button