
*असाध्य बीमारियों की चिकित्सा में पेड़-पौधों की महती भूमिका**- नगर पालिका परिषद प्रांगण में चला जीवनधारा पौधारोपण अभियान* *- पेड़-पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी कर्मचारियों को सौंपी गई* *जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 23 अगस्त 2024* *#औरैया।* समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों पर लक्ष्य-5100 पौधों के पौधारोपण के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 23 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे समिति के सदस्यों द्वारा नगर पालिका परिषद, औरैया में पौधारोपण अभियान चलाया गया। .अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता के कर कमलों द्वारा आम, अशोक, पकड़िया, गुड़हल, मधु कामिनी, शमी, बेलपत्र, हरसिंगार आदि के पौधों का पौधारोपण किया गया, पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी कर्मचारियों को सौंपी गई। पौधारोपण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए समाजसेवी संस्था विचित्र पहल द्वारा चलाये जा रहे जीवनधारा पौधारोपण अभियान की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि मानव जीवन में पेड़-पौधे की महती भूमिका है, असाध्याय बीमारियों की चिकित्सा में पेड़-पौधों द्वारा प्रदत्त दुर्लभ औषधियों का विशेष योगदान हैं, उन्होंने बताया कि 5100 पौधों के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक 5040 पौधों का पौधारोपण व वितरण किया गया जा चुका हैं, जबकि लक्ष्य पूरा होने तक पौधारोपण अभियान अनवरत् जारी रहेगा। पौधारोपण अभियान में प्रमुख रूप से पर्यावरण प्रहरी मनीष पुरवार (हीरु), सेवानिवृत राकेश गुप्ता, आशीष पांडे एसआई शिरीष मिश्रा, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, मनोज गुप्ता, रामआसरे गुप्ता, विवेक कुमार पांडे, समाजसेवी राजीव पोरवाल (रानू), सभासद राजेंद्र बाजपेई, अशोक श्रीवास्तव, संतोष, नरेंद्र सिंह, लालू शर्मा, हिमांशु दुबे, संजय वर्मा, अभिषेक मिश्रा, उमेश चंद्र, जगपाल, आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट व सतीश चंद्र आदि पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।