उत्तर प्रदेश
कंचौसी पौधशाला ने सरकारी विभागों को पौध निशुल्क किया वितरण

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
अछल्दा वन रेंज की कंचौसी पौधशाला द्वारा चालू माह के 20 जुलाई तक आम अमरूद जामुन कंज पीपल शीशम नीम आवला नीबू बांस अर्जुन यूकेलिपटस पाकड आदि छाया व फल दार दो लाख के लगभग पौध जमीन को हराभरा बनाने के लिए निशुल्क वितरित की गई , जिससे किसी भी संस्था से कोई शुल्क नही लिया गया है नर्सरी प्रभारी वन गार्ड शैफाली यादव ने बताया कि इससे नर्सरी को कोई आय नही हुई है। यह पौध ग्राम पंचायतो कृषि सिचाई एवम वन विभाग आदि मे उठान की गई है। इसमे दस लाख की आय का कोई प्रश्न नही है। जो पहले प्रकाशित हुआ है।