देश

जम्मू में हुए आतंकी हमले के विरोध में राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापनफोटो परिचय

-अतिरिक्त मजिस्टेट को ज्ञापन सौंपते हिंदू संगठन के पदाधिकारी

  • भाजपा व हिंदू संगठनों ने जताया रोष, मुख्यालय पहुँचकर अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
    जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 12 जून 2024 , #ककोर,औरैया। जम्मू कश्मीर में हिन्दू श्रद्धालुओं पर 9 जून को हुए आतंकी हमले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल सहित तमाम हिन्दू संगठनो, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने आक्रोश जताते हुए ककोर मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह व प्रशासनिक अधिकारी छोटेलाल को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपा।
    ज्ञात हो कि पिछले दिनों 9 जून को जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रा पर निकले हिन्दू श्रद्धालुओं पर माता वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी दर्शन को जाते समय घाटी में कुछ पल्लवित पोषित इस्लामिक जेहादी व पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने घात लगाकर शिव खोडी के निकट बस के ऊपर अंधाधुंध गोलीबारी कर बस चालक सहित 10 तीर्थ यात्रियों की हत्या कर दी थी। जिससे देश भर में हिन्दू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हिन्दू तीर्थ यात्रियों की हत्या के विरुद्ध 12 जून 2024 को बजरंग दल के आवाहन पर सम्पूर्ण देशभर में जिला केन्द्रों पर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवाद के खिलाफ देश के राष्ट्रपति के नाम सभी मुख्य जिला केंद्रों व मुख्यालयों पर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया है। इस दौरान प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद औरैया के जिलाध्यक्ष शिव प्रकाश शुक्ला, भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भूरे चौबे, वर्तमान जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा बीनू शुक्ला, निवर्तमान जिला संयोजक विहिप शिवगोपाल दुबे सहित बजरंग दल संगठन के पदाधिकारी अंकुर त्रिपाठी, अनुराग मिश्रा, दया मिश्रा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना पर आतंकियों के खिलाफ रोष व्यक्तकर ज्ञापन सौपा।
    इनसेट
    हिंदू संगठनों ने फूंका पुतला
    औरैया। मां वैष्णो देवी यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निंदा की। वहीं शहर के सुभाष चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों का पुतला फूंका। इसके अलावा पदाधिकारियों ने भारत माता जय, जय श्री राम के नारे लगाते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे। इस दौरान मुख्य रूप से जिला सह संयोजक अंकुर त्रिपाठी, शिवगोपाल दुबे, अभिषेक दुबे, मुनि मिश्रा, दीपक्र दुबे के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button