उत्तर प्रदेश

स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को डीएम ने किया निर्देशित

जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
23 मार्च 2024

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने निर्देशित किया है कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को आवंटित निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति के लिए 29 मार्च 2024 (गुड फ्राइडे)एवं 31 मार्च 2024 (रविवार ) को सार्वजनिक अवकाशों में भी जनपद औरैया में स्थित समस्त उप निबंधक कार्यालयों को खुलवाकर रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही की जाएगी जिससे शासन की मंशा के अनुरूप स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग को आवंटित निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। उपरोक्त जानकारी देते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंधन ने अवगत कराया है कि स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग राजस्व प्राप्ति का एक मुख्य स्रोत है शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि शासन द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके इस हेतु उक्त अंकित अवकाश के दिवसों में भी समस्त उपनिबंधक कार्यालयों में रजिस्ट्रीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button