उत्तर प्रदेश

बड़ौदा यू पी ग्रामीण बैंक कर्मचारियों के मिलीभगत से रेवड़ियों की तरह बाँटे केंद्र लाइसेंस, बेरोजगार युवाओं को किया जा रहा भर्मित!

सर्विस प्रोवाइडर कम्पनियों की बल्ले बल्ले!

कानपुर बडौदा यूपी बैंक डीआरएम अमित प्रकाश विक्रांत की बेश कीमती कुर्सी के नीचे सर्विस प्रोवाईडर कंपनियों के एरिया मैनेजरों की मिलीभगत के चलते रेवडियों की तरह बांटे जा रहे अंटेंड लोगों को बैकिंग जन सेवा केंदों को संचालन किये जाने को लेकर धड्डले से जारी किये जा रहे खुलेआम लाईसेंस

तो दूसरी ओर बेरोजगारों की मजबूरियो की खूब फायदा उठाकर मोटी रकमों का हेराफेरी कर कमीशन खोरी के चलते बैंक अधिकृत सर्विस प्रोवाईडर कंपनियो एरिया मैनेजर भी उठा रहे शासन व जिला प्रशासन की नांक के नीचे भरपूर फायदा,

शासनादेश व बैकिंग नियमावली के तहत बैंक शाखा अधिकृत प्रत्येक बैकिंग सेवा केदों को अपने निर्धारित गांव / वार्ड लोकैशनों पर होना चाहिये संचालित, लेकिन जनपद में इसके ठीक विपरीत दृश्य धड्डले से खूब दौड लगा रहे

एक ओर शासन की मंशा बैंक योजनायें यथा किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन खाता, धन जमा व निकासी, अटल पेंशन, सुरक्षा बीमा योजना आदि से जुडे बैकों के लाभ गांव गांव जनता तक आसानी से पहुच सके,

ठीक विपरीत शासन व जिला प्रशासन की व्वस्थायें सूबे के मुखिया योगी जी की डिजिटलीकरण के बढावा देने से पीछे हटती नही नजर आती दिख रही, कानपुर जिला प्रशासन के डिजिटलीय करण व्यवस्था का नाजायज फायदा उठाकर व्यवस्था को खुलेआम पैरो तले रौदते बैंक कर्मी व सेवा केंद संचालन कराने वाली अधिकृत सर्विस प्रोवाईडर कंपनियां !

जबकि बडौदा यू पी बैंक अध्यक्ष पर्शनल सचिव विकाश मिश्रा / बैकिंग सेवा केंद एरिया मैनेजर गोरखपुर के मुताबिक बैंक अधिकृत सभी बैकिंग जन सेवा केंदों को बैकिंग मानकों व नियमावलियों के तहत ही अपने निर्धारित लोकैशनों पर ही संचालन होने का है सख्त निर्दैश है, पर नहीं मान रहे बैंक कर्मी व सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनियां !

Global Times 7

Related Articles

Back to top button