मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कल तिरंगा मैदान में होगा आयोजन

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अधिकारी ने संबंधिततों को किया निर्देशित
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट रामप्रकाश शर्मा।
18 फरवरी 2024
#औरैया।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन में मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत दिनांक 19 फरवरी 2024 को कलेक्ट्रेट मुख्यालय स्थित तिरंगा मैदान में संपन्न होने वाले सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी संबंधितों की ड्यूटी/ जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी से करते हुए कार्यक्रम संपन्न काराये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता /अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ० इन्द्रा सिंह ने बताया है कि कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई कराने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को, पात्रों/ जोड़ों के पंजीकरण/ सत्यापन आदि के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत को चिकित्सा सुविधा हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा आवश्यक व्यवस्था कराये जाने, पेयजल एवं शौचालय व्यवस्था हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद औरैया/ नगर पंचायत दिबियापुर तथा जिला अग्नि शमन अधिकारी को अग्नि शमन दल तैनात करने की जिम्मेदारी निर्धारित की गयी है।