द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कॉलेज में भव्य दीपयज्ञ व 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ का किया गया भव्य आयोजन!

संवाददाता:-शिवम कश्यप, ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क लखनऊ उत्तर प्रदेश
लखीमपुर (खीरी):- प्रत्येक वर्ष तरह इस वर्ष भी द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कॉलेज में दीप यज्ञ व 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। स्कूल के सभी छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने दीपयज्ञ व 51 कुंडीय गायत्री यज्ञ में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वही दीपयज्ञ प्रत्येक कक्षा में किया गया जिसमें लगभग 1100 दीयों को प्रज्वलित किया गया।विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को समस्त छात्र छात्राओं के सामने रखा और गुरुजी के आदर्शों के अनुसार देश के नवनिर्माण के लिए बच्चों को शिक्षा और संस्कार के साथ जीवन व्यतीत करने की प्रेरणा दी.. युवाओं में बढ़ रही नशे की समस्या को ध्यान में रखते हुए नशामुक्ति का संकल्प दिलाया गया।
इस दौरान यज्ञ का सफल क्रियान्वयन पुजारी दयाशंकर मौर्य, पुनीता सिंह, सावित्री मौर्या आदि के द्वारा कराया गया वहीं गायत्री मिशन के लक्ष्य को सभी छात्र -छात्राओं को गीत के माध्यम से समझाया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त शिक्षक स्टॉफ तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्रा मौजूद रहे।






