उत्तर प्रदेश

हरियाणा से बिहार जा रही अबैध 301पेटी शराब बरामद

• अवैध शराब बरामदगी व अपराधों की रोकथाम की दिशा में कानपुर देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
• थाना मूसानगर पुलिस की धर–पकड़ की कार्यवाही से 301 पेटी ( कुल 2709 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब की गयी बरामद।
• बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख रुपये है ।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक रेन्ज कानपुर जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण व अवैध शराब बरामदगी अभियान” के तहत थाना मूसानगर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये दिनांक- 30.01.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त राहुल पटेल पुत्र रामबाबू निवासी पौथिया थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर को 01 अदद डी0सी0एम0 आयशर नम्बर- DL 1 MA 2112 में लदी कुल 301 पेटी ( कुल 2709 लीटर) अवैध अंग्रेजी Old Monk शराब जिसमें 194 पेटी क्वार्टर, 85 पेटी हाफ बोतल व 22 पेटी फुल बोतल बरामद करते हुए पथार गाँव पुलिया के पास थाना क्षेत्र मूसानगर कानपुर देहात से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जा रहा है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मूसानगर पर मु0अ0सं0-17/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी-

  1. 301 पेटी अवैध अंग्रेजी Old Monk शराब ( कुल 2709 लीटर)।
  2. 01 अदद डी0सी0एम0 आयशर नम्बर- DL 1 MA 2112
    गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण-
  3. राहुल पटेल पुत्र रामबाबू निवासी पौथिया थाना ललपुरा जनपद हमीरपुर ।
    अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
  4. मु0अ0सं0- 17/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना मूसानगर जनपद कानपुर देहात ।
Global Times 7

Related Articles

Back to top button