उत्तर प्रदेश

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर डीसीएम चालक से कार सवारों ने मारपीट कर का लूटे 30 हजार

घायल डीसीएम चालक को यूपीडा गाड़ी से जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरो रिपोर्ट औरैया।
21जनवरी 2024

#औरैया।

कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रविवार को अपराह्न कार सवारों ने मारपीट कर एक डीसीएम चालक को घायल कर दिया। इसके साथ ही उसकी जेब में पड़े 30 हजार रुपए लूट लिए। घायल को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उपलब्ध रहने वाली यूपीडा एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डीसीएम के परिचालक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए अवगत कराया है। पीड़ित द्वारा मामले की रिपोर्ट लिखने के लिए कोतवाली में तहरीर देने की बात कही गई है।
कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर रविवार को अपराह्न करीब 4:00 बजे डीसीएम चालक राजकुमार 30 वर्ष पुत्र राम प्रकाश एवं परिचालक मनीष कुमार निवासीगण चुर्खी रोड भगौरा उरई जनपद जालौन डीसीएम में अल्ट्राटेक का सामान लेकर छत्तीसगढ़ से फरीदाबाद जा रहे थे, जैसे ही डीसीएम यमुना पुल के आगे पॉइंट संख्या 338.9 के समीप पहुंची उसी समय पीछे से आ रही एक बिना नंबर की नीली का सवार चार लोगों ने कार को लहराते हुए डीसीएम के आगे लगा दिया। इसके बाद डीसीएम चालक राजकुमार को जबरन नीचे खींच लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया। इसके साथ ही जेब में पड़े 30 हजार रुपए लूट लिए। जानकारी होने पर एक्सप्रेस-वे पर तैनात रहने वाली यूपीडा एंबुलेंस के माध्यम से हाईवे के अधिकारियों ने 50 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में चालक को भर्ती कराया। जहां पर परिचालक ने घटना की जानकारी मीडिया को दी है। इसके साथ ही उन लोगों ने मामले की रिपोर्ट लिखने के लिए कोतवाली में तहरीर देने की बात कही है। समाचार लिखे जाने तक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा था। उपरोक्त चालक के साथ मारपीट के साथ हुई लूट के मामले में जब क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला अयाना थाना क्षेत्र का है। जिसकी जांच क्षेत्राधिकारी अजीतमल करेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button