रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे के कार्यक्रम में पहुंचे विधायक पंकज गुप्ता

रामा धर्म कांटा का उद्घाटन किया विधायक ने
उन्नाव।
जनपद के बीघापुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर रैथाना गांव में
राम धर्म कांटा के उद्घाटन के अवसर पर रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। जिसमें भक्तगणों ने भगवान शंकर का अशीर्वाद प्राप्त कर भोजन प्रसाद ग्रहण किया। विशाल भंडारे में आसपास के क्षेत्र सहित दूरदराज के क्षेत्रों से भी भक्तगण उपस्थित हुए।

रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे के आयोजन के कार्यक्रम में जनपद के सदर क्षेत्र से विधायक पंकज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अमितेश सिंह नंदू , हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी, सहयोगी अजय त्रिवेदी, बीघापुर ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह बॉबी, सरोसी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राजू रावत , राजेंद्र प्रसाद , साहू , रामा देवी,अरूण बाजपेई, बालकिशन गुप्ता, अजय बाजपेई , अंकुर गुप्ता, पम्मू मिश्रा, अंबुज त्रिपाठी , बबलू बाजपेई, सुजीत साहू, अमित गुप्ता,नवनीत गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रेम सिंह चंदेल अचलगंज , राजू साहू, जितेंद्र कुमार साहू, अरविंद सिंह , मनीष कुमार साहू, सुशीला साहू, शहजाद, आनंद अवस्थी,कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता ने रामा धर्म काटे का बटन दबाकर शुभारंभ किया। वही
रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारे के कार्यक्रम में भक्तगणों ने भंडारे में भगवान शंकर का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। कार्यक्रम के आयोजक अभिषेक कुमार साहू, प्रमुख व्यवसाई अतुल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह और रामा धर्म काटे के संरक्षक दीवारी लाल कुशवाहा ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया एवम खाटू श्याम बाबा का स्मृति चिन्ह भेंट किया।