उत्तर प्रदेशलखनऊ

भरथना-पुलिस विभाग की सरहानीय पहल-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा पिंक बूथ का किया गया उद्घाटन

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

भरथना-महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं का होगा तुरंत निस्तारण, पिंक बूथ नगर में स्थापित किया गया
बता दे कि कस्वा के जवाहर रोड़ स्थित पुलिस चौकी पर पुलिस विभाग ने पिंक बूथ स्थापित किया है जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने फीता काट कर किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उदघाटन के बाद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए पिंक बूथ नगर में स्थापित किया जा रहा है। इस पर सिर्फ महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी,जो महिलाओं व बालिकाओं के समस्याओं को सुन कर उसका त्वरित निस्तारण कराएंगी।
इसके साथ ही छात्राओं तथा महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112, 1090, 181,इत्यादि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा किसी भी अप्रिय स्थिति में इन नंबरों का इस्तेमाल करने के लिए उन्हें प्रेरित किया।वही महिला सभासद नूरबानो ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बुके के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया ।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू,प्रेस क्लब के संरक्षक/प्रवंधक मां अम्बे पब्लिक स्कूल वीरेंद्र सिंह चौहान,देवेंद्र चौहान,सभासद प्रतिनिधि निहालुद्दीन,सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।


इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला,थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह, क्राइम प्रभारी नरेंद्र मिश्रा,एस एसआई जय सिंह,चौकी प्रभारी हाकिम सिंह चौधरी,राजेन्द्र सिंह सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
वही कार्यक्रम का सफल संचालन निहारिका तिवारी एचओडी मां अम्बे पब्लिक स्कूल ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button