कंचौसी नगर पंचायत वार्ड मुखर्जी नगर मे नाली न होने से घरो के बाहर भरा गंदा पानी

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कानपुर देहात उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव की रिपोर्ट।
नव गठित कानपुर देहात जनपद की कंचौसी नगर पंचायत के सबसे मुख्य वार्ड मुखर्जी नगर कंचौसी रसूलाबाद मार्ग से रेलवे स्टेशन देवेश पालीवाल के मकान से सतीश शर्मा तक तीन सौ मीटर के लगभग लम्बी सीमेंट सड़क के किनारे नाली न होने से बरसाती गंदा पानी लोगो के दरवाजे तक भरा होने से बीमारियो को जन्म दे रहा है।जिसके बनाने की मांग लोगो ने कई बार अधिकारियो व मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी लेकिन इसका अभी तक निदान नही हो सका है।जिससे लोगो मे निराशा है, वार्ड के निवासी ताराचंद पोरवाल पूर्व प्रधान रविकांत सिंह राजावत यज्ञदत्त दीक्षित, सत्यनारायण दुबे डा. सुभाष गुप्ता सतीश शर्मा सुनील पोरवाल आदि ने नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी से शीध्र नाली निर्माण की मांग की है
इस सम्बन्ध मे अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कंचौसी नीलव शाल्या ने बताया कि मुखर्जी नगर की उक्त नाली के प्रस्ताव के बारे में मुझे जानकारी नही है,