लखनऊ

पूर्वदशम के छात्र अब छात्रबृत्ति के लिये 14 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे – त्रिनेत्र सिंह समाज कल्याण अधिकारी

ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज नेटवर्क
कानपुर नगर ।
जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र कुमार सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि अनुसूचित जाति/जनजाति, सामान्य/पिछड़ा वर्ग और अस्वच्छ पेशे से जुडें परिवारों के छात्रों को लाभ मिलेगा, पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09 व 10) के लाभ से कोई भी पात्र वंचित न रहें, इसके लिए समाज कल्याण विभाग ने छात्रों को आवेदन के लिए 07 दिन का और मौका दिया है।
विभाग में चौथी बार पोर्टल खोल कर छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तारीख 02 जनवरी से बढ़ा कर 14 जनवरी कर दी है।
इसके लिए 08 जनवरी को दोबारा पोर्टल खोला जाएगा।
उन्होने बताया कि पूर्व दशम छात्रवृत्ति में कक्षा 09 व 10 के अनुसूचित जाति के छात्रों को रुपये 3500/- छात्रवृत्ति दी जायेगी। किसी भी आय सीमा के स्वच्छकारों,विशेष सफाई कार्य से जुड़े परिवारों के बच्चों को भी छात्रवृत्ति का प्रावधान किया गया है। वही दशमोत्तर कक्षाओं में पढ़ रहे सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/अल्प संख्यक वर्ग के छात्र 10 जनवरी तक एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्र 31 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकेंगें।

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button