रोजगार मेले में 146 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु किया गया चयन

पूर्व कृषि राज्यमंत्री एवं नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर ने रोजगार मेले में किया प्रतिभाग,अभ्यर्थियों को दिए नियुक्त लेटर
जीटी-7, गगन पोरवाल संवाददाता विकासखंड औरैया।
04 जनवरी 2024
#औरैया।
भाग्यनगर विकास खंड स्तरीय बृहद रोजगार मेला का आयोजन गुरुवार को दिबियापुर नगर के औरैया रोड पर स्थित जनता महाविद्यालय चन्द्र नगर दिबियापुर में कराया गया। यह रोजगार मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत उप्र कौशल विकास मिशन, सेवायोजन विभाग एवं राजकीय आई-टी आई. के संयुक्त तत्वाधान में सफल आयोजन हुआ, जिसमें प्रतिष्ठित कम्पनीयो द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही लगभग 350 अभ्यर्थियों (युवकों) द्वारा प्रतिभाग किया गया। कम्पनीयों द्वारा अभ्यार्थियों का साक्षात्कार कर 146 को रोजगार हेतु चयन किया गया है। रोजगार मेले में मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत , विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा, जिला समवयक संजीव कुमार, डीएसएम अतुल सिंह, डीपीएम प्रमोद कुमार तथा अन्य अधिकारी उपस्थिति रहे।