उत्तर प्रदेशलखनऊ

रेलवे स्टेशन रोड पर नालियां चोक कूड़े के ढेर जमा होने से लगा गंदगी का अंबार

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।

सहार ब्लाक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में रेलवे स्टेशन रोड पर बनी नालियों की करीब तीन माह से कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की गई है। जिसकी वजह से नालियां पूरी तरह से चोक हो गई हैं। वही सड़क पर कूड़े के ढेर लगे होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है।वहीं नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर निकल रहा है। वहीं सड़क खराब हो रही हैं। वहीं आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सफाई को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है।इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोगों का रेलवे स्टेशन पर आना-जाना रहता है। इस मार्ग पर बनी नलियों की कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से सफाई नहीं कराई गई है। नाली पूरी तरह से चोक हो चुकी हैं। वहीं नालियों से का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। वहीं लोगों के निकलते समय कपड़े तक बिगड़ जाते हैं।
लेकिन नालियों का निर्माण नहीं कराया है जिसकी वजह से घरों का गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है। वहीं दूसरी ओर सहार ब्लाक के अधिकारियों द्वारा सफाई को लेकर ध्यान नहीं दे रहे है। जबकि सफाई को लेकर हर माह अच्छा खासा बजट खर्च किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कई बार ग्राम प्रधान दिनेश राठौर से सफाई के लिए कहा गया तो लेकिन सुनवाई नहीं हुई है। ग्राम प्रधान ने बताया सफाई कर्मी लगाकर सफाई करवाई जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button