पुलिस ने कोचिंग से गायब हुए दो छात्रों को सकुशल किया बरामद

सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह व सदर कोतवाल पंकज मिश्रा की तत्परता ने दो परिवारों के चेहरों पर लौटाई खुशियां
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 अक्टूबर 2023
#औरैया।
शहर के मोहल्ला गोविंद नगर एवं नरायनपुर निवासी दो छात्र सुबह कोचिंग पढ़ने की बात कहकर कोचिंग सेंटर गए हुए थे। काफी समय तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। जिस पर परिजनों ने इस आशय की लिखित जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने उपरोक्त मामले का अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले को गंभीरता से लिया। सीओ सिटी ने तत्काल चार टीमों का गठन किया और दोनों छात्रों को खोज निकाला। इसके साथ ही छात्रों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बच्चों को पाकर उनके अभिभावकों में खुशी का ठिकाना ना रहा। वहीं पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
शहर के मोहल्ला गोविंद नगर व नरायनपुर निवासी दो छात्र अथर्व पोरवाल एवं केशव मिश्रा (दोनों की उम्र लगभग 11 वर्ष), उपरोक्त दोनों छात्र विक्टोरिया डिफेंस एकेडमी नरायनपुर में कोचिंग पढ़ते हैं। बुधवार की सुबह कोचिंग पढ़ने के लिए अपने घर से निकले थे, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस घर नहीं पहुंचे। जिस पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन उनका संभावित ठिकानों पर कहीं पता नहीं चला। जिस पर इस आशय की लिखित रूप में जानकारी कोतवाली पुलिस को छात्र अर्थव के पिता रजत पोरवाल द्वारा दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस आशय का अभियोग पंजीकृत कर लिया। इसके अलावा सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से चार टीमें गठित की गई। पुलिस टीम ने उपरोक्त दोनों छात्रों को कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सकुशल बरामद कर लिया। इसके उपरांत छात्रों के अभिभावकों को बच्चे बरामद हो जाने की जानकारी दी। जिस पर अभिभावक कोतवाली पहुंच गये, जहां पर पुलिस ने बालकों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अपने-अपने बच्चों को पाकर अभिभावकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। पुलिस के द्वारा सतर्कता दिखाते हुए बच्चों को कुछ ही घंटे के अंतराल पर वरामद कर लेने पर अभिभाविकों ने पुलिस प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। अभिभावकों का कहना है कि उन्हें दिवाली से पहले औरैया पुलिस की वजह से खुशियां मिली है।