उत्तर प्रदेशलखनऊ

खाद्य एवं पेय पदार्थो के नमूने लेकर किया गया संग्रहण जांच के लिए भेजे सैंपल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में परिवर्तन दल नहीं दिबियापुर के कई प्रतिष्ठानों पर किया निरीक्षण

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
18 अक्टूबर 2023

#औरैया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार नवरात्र एवं आगामी विजयादशमी पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जनपद में विशेष अभियान चलाकर निरीक्षण व नमूना संग्रहण किया जा रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित प्रवर्तन दल द्वारा कस्बा दिबियापुर में अनेक प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण करते हुए 3 स्थानों से 3 नमूने संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला को प्रेषित किया गया।
प्रवर्तन दल द्वारा विपिन किराना स्टोर स्टेशन रोड से सिंघाडे का आटा, शिवम किराना स्टोर के एन मार्केट से कुट्टू का आटा, एवं रिलायंस स्मार्ट पाइंट से चने की दाल का नमूना लिया गया। सहायक आयुक्त खाद्य अंबादत्त पाण्डेय ने बताया कि लिये गये नमूने जांच के लिए जनविषश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे हैं, जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर तदनुसार कार्यवाई की जायेगी। अभियान संपूर्ण जनपद में लगातार चलाया जायेगा। प्रवर्तन दल मे खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम पी सिंह, दिनेश चंद्र एवं सुनील कुमार शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button