गावों की समस्याओं के निराकरण हेतु भारतीय किसान यूनियन संगठन द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

खण्ड विकास अधिकारी मैंथा द्वारा दिया गया समाधान का आश्वासन
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
09 अक्टूबर 2023
# शिवली
कानपुर देहात,भारतीय किसान यूनियन संगठन (टिकैत गुट) ब्लाक अध्यक्ष राम स्वरूप यादव द्वारा क्षेत्रीय गावों में व्याप्त अनेक समस्याओं के निराकरण हेतु ब्लॉक परिसर में बैठक आहूत की गई और आठ बिन्दुओं के माध्यम से उठाई गई समस्याओं के समाधान करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी मैंथा कमलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया | अध्यक्ष द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में अधिकांशतः गावों की सफाई व्यवस्था तथा आवासीय समस्याओं को उठाया गया है किन्तु सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु 7 में ग्राम सभा खलकपुर में किए गए भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया है जिसमें ग्राम प्रधान के ऊपर अनेक आरोप लगाकर जांच कराने की मांग की गई है ,जहाँ मनरेगा के अन्तर्गत कोई कार्य न होने के बाद भी मजदूरों के नाम पैसा निकाला जा रहा है तथा शुलभ शौचालय के निर्माण न होने के बावजूद सफाई के नाम पर पैसा निकाला जा रहा है जबकि सफाई होती ही नहीं है, सफाई कर्मी के पद पर घर के सदस्य की नियुक्ति की गई है| अध्यक्ष द्वारा समस्याओं के निराकरण न होने की स्थिति में ब्लाक परिसर में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने का भी ज्ञापन में उल्लेख किया गया है |