उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्री गणेश महोत्सव युवा समिति भरथना के सौजन्य से बड़े ही हर्षोल्लास धूमधाम से मंगल कलश यात्रा निकाली गई


ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

मंगल कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव हुआ शुरू

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर श्री गणेश महोत्सव युवा समिति भरथना के सौजन्य से विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मंगलवार की सांय नगर भ्रमण को निकली मंगल कलश यात्रा के साथ 15वें श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हो गया। कस्बा के आजाद रोड स्थित मन्दिर दानसहाय प्रांगण से बैण्ड बाजों की ध्वनियों के बीच नगर भ्रमण को निकली मंगल कलश यात्रा में सम्मिलित पीताम्बर पहने महिलाओं-युवतियों ने सिर पर कलश रखकर नगर के प्रमुख मार्गों आजाद रोड, बजाजा लाइन चौराहा, होमगंज, सरोजनी रोड, जवाहर रोड आदि के देवस्थानों के दर्शन व जल भरकर पुनः महोत्सव प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की स्थापना करवायी गई। तदुपरान्त सांय उच्च सिंहासन पर विराजमान विघ्नहर्ता महाराज गणपत के भव्य स्वरूप के दर्शन भक्तों को कराये गये।

साथ ही संगीतमयी ध्वनियों पर सम्पन्न होने वाली पंच आरतियों का गायन कर श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों ने सामूहिक रूप से अपने आराध्य का आवाहन कर गणपत बप्पा मोरया के गगनभेदी उद्घोषों से समूचा पाण्डाल गुंजायमान कर दिया। कलश यात्रा के दौरान समिति अध्यक्ष राजू माहेश्वरी, महामंत्री सूरज कुमार, कोषाध्यक्ष रामजी तोमर, उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल लालू, उपकोषाध्यक्ष चन्दन वर्मा, मंत्री गोविन्द गुप्ता, नेक्से पोरवाल, सीटू गुप्ता, सौरभ वर्मा, पवन यादव, गोरे वर्मा, पम्मी यादव, नीरज वर्मा, अवनीश कुमार, मुकेश सविता, बॉबी यादव, प्रेम वर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button