शिक्षक दिवस पर प्रधान ने शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

जीटी- 70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
05 सितंबर 2023
#फफूँद,औरैया।
मंगलवार को विकास खंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत कोठीपुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर प्रधान अमरेश पाण्डेय ने शिक्षकों को किया सम्मानित तथा उन्होंने बताया कि बिना पढ़े नर पशु कहावे बिना शिक्षा के व्यक्ति पशु के समान होता है। और वह शिक्षा हमें गुरु से ही प्राप्त होती है।गुरु ही हमें सदभाग पर जाने की शिक्षा देता है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान करते हुए प्रधान अमरेश पाण्डेय ने कहा वास्तव में एक शिक्षक बहुत ही पूजनीय होता है वह व्यक्ति के अंदर व्यक्तित्व का निर्माण करता है ताकि मनुष्य के लिए मनुष्य के काम आए मनुष्य के अच्छे बुरे में उसका साथ दे एक शिक्षक भी नहीं जो विद्यार्थियों के मस्तिष्क में तथ्यों को जबरन प्रवेश करें बल्कि एक शिक्षक वह है जो विद्यार्थियों को कल की आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करें। गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाए बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए वास्तव में एक गुरु ही व्यक्ति को सच्चे जीवन पर चलकर अंत में मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है। वहीं इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील यादव, सहायक अध्यापक शिव प्रसाद वर्मा, श्रीमती किरण मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश राजपूत, सहायक अध्यापक वंदना पोरवाल, शिक्षामित्र रुनम मिश्रा, राजेश दोहरे,का माल्यार्पण एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर ग्राम प्रधान अमरेश पांडे ने सम्मानित किया वहीं सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंकित पाल पंचायत सहायक अलका नेवी ने भी शिक्षकों को सम्मानित किया।