उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्थापना दिवस पर पोरवाल समाज ने किया वृक्षारोपण

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
27 अगस्त 2023

#औरैया।

अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के (स्थापना दिवस) राष्ट्रीय पोरवाल दिवस के अवसर पर रविवार को सेम्फोर्ड स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ, जिसमें अमरूद, गुलमोहर, सीता अशोक, इमली, गुलाब, आंवला, बेलपत्र, नीम, बरगद, पीपल के 51 पौधे लगाए गये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में लाखन सिंह राजपूत पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन, देवेन्द्र गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ),डॉ अनिल कुमार पोरवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महासभा), प्रेम कुमार पोरवाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष, अनंगपाल सिंह तोमर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, डॉ अमित पोरवाल (चिकित्साधिकारी, राजकुमार पोरवाल,ओमकार पोरवाल,विवेक पोरवाल, श्रीकांत पुरवार, आदित्य चौधरी, विशाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया महासंघ की स्थापना 27 अगस्त 1989 को दिल्ली में हुई थी, 6 दिसंबर 2009 को बारा राजस्थान में तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी एन गुप्ता की अध्यक्षता में 49 वीं बैठक में सर्वसम्मति से 27 अगस्त को पोरवाल दिवस मनाने का निर्णय हुआ, तब से संपूर्ण भारत में प्रत्येक वर्ष 27 अगस्त को पोरवाल दिवस बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button