उत्तर प्रदेश

फफूँद थाना दिवस पर आयीं पांच शिकायतों में तीन का हुआ निस्तारण

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
26 अगस्त 2023

#फफूँद,औरैया।

थाना फफूँद मे आयोजित समाधान दिवस के दौरान पांच शिकायते प्राप्त हुई इनमे मोके पर तीन शिकायत का निस्तारण हो सका शनिवार को थाना परिसर मे उप तहसीलदार औरैया प्रकाश चौधरी व क्षेत्राधिकारी अजीतमल भारत पासवान की अध्यक्षता मे थाना मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया इस अवसर पर राजस्व मामले मे संदीप शर्मा पुत्र राम सिंह निवासी ऊँचा टीला फफूँद ने गाटा संख्या 1692 सरकारी रास्ता पर कब्ज़ा, संध्या प्रधान निवासी मिरगांवा थाना अछल्दा ने भोला का पुरवा मे आम रास्ते पर कब्ज़ा, पुष्पेंद्र पुत्र पंचीलाल भोला का पुरवा, बाला दीन निवासी गदनपुर, राम प्रकाश पुत्र मोहन लाल निवासी जुआ में मेड तोड़ने का विवाद के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए इनमे से तीन का मोके पर निस्तारण करवा दिया गया। अन्य शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही का आस्वासन दिया गया। शेष शिकायत पत्र के यथा शीघ्र निस्तारण के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए इस दौरान फफूँद थाना प्रभारी बिनोद कुमार क्षेत्रीय लेखपाल आदि मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button