उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्वंय किडनैपर बनकर अपने परिजनों से फिरौती मांगने वाले को थाना सुन्नगढ़ी पुलिस द्वारा भेजा गया जेल

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
0147
उमेश कुमार
जनपद कासगंज

कासगंज में वादी मुलायम द्वारा थाना सुन्नगढ़ी पर तहरीर दी गयी कि उसके पुत्र सुधीर का अपहरण हो गया और उसी के मोबाइल से अपहरण कर्ताओं द्वारा वादी के दूसरे बेटे अनुज के मोबाइल पर मैसेज भेजकर 03 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी वादी की तहरीर के आधार मु0अ0स0 67/23 धारा 364A भादवि पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अपराध नियन्त्रण के क्रम में उपरोक्त घटना का गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये अपह्रत व्यक्ति को शीघ्र बरामद करने हेतु थाना पुलिस एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया ।अपह्रत के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर थानाक्षेत्र गाजीपुर जनपद फतेहपुर सहित कई अन्य सम्भावित जगह पर दबिश दी गयी तो वह लोकेशन से बदलता रहा । उक्त का पीछा करते हुये गंजडुण्डवारा रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किया गया । मोबाइल डिटेल ,पूछताछ व अन्य विवेचनात्मक कार्यवाही से ज्ञात हुआ कि वादी का पुत्र सुधीर स्वंय किडनैपर बनकर अपने पिता से बेईमानी व धोखाधड़ी की नीयत से अपने मोबाइल से अपने भाई के मोबाइल पर 03 लाख रुपये की फिरोती की मांग किया था ।अत मुकद्दमा उपरोक्त में अपहरण कर फिरौती मांगने का अपराध नहीं होना पाया गया, तथा स्वंय किडनैपर बनकर बेईमानी व धोखाधड़ी की नीयत से अपने ही परिजनों से फिरौती मांगने के कारण धारा 195/196/420 भादवि के तहत किडनैपर बने अपह्रत (वादी के पुत्र) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button