मोहम्मदपुर मे मजलिस इमाम हसन अस की शहादत का दसवां मनाया गया

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात के मोहम्मदपुर मलासा मे आज इमाम हसन अस की शहादत का दसवां मनाया गया
इमाम बारगाह अन्सार हुसैन में शिया संगठन अध्यक्ष
जनाब विकार अली ने मजलिस का आयोजन किया गया जिसमे तमाम बहरुनी ओर मकामी अन्जुमनो ने शिरकत की।
मुहाफिज ऐ अजा सट्टी।अन्जुमन हुसैनिया हैदरपुर
जियाऐ हुसैनी जहांगीरपुर
तन्जीमुल अजा पुखराया
अब्बासिया जमाल नगर उन्नाव।अन्जुमन हुसैनिया कदीम मोहम्मदपुर।
तन्जीम ऐ हुसैनी डूडीबरी
रिजविया चांदापुर आदि ने शिरकत की
मजलिस को खिताब मौलाना जनाब यासूब अब्बास साहब अध्यक्ष शिया पर्सनल ला बोर्ड लखनऊ ने किया।आपने इमाम हुसैन की शहादत बयान कर।इमाम हुसैन की शहादत के बाद जालिमो ने इमाम सज्जाद अस को गले मे लंगर पावं मे बैडिया हाथों में हथकड़ी से जकड़ दिया सारी औरतों को एक रस्सी से बांध कर सैकड़ों किलोमीटर करबला से शाम यजीद के दरबार ले जाया गया। एक साल ऐसे कैदखाने मे रख्खा गया जहां ना दिन की धूप ना रात कीऔसं कोई बचत नहीं थी ।मजलिस सुनकर लोग दहाड़ मार कर रोने लगे ।मजलिस बाद अलम का जुलूस निकाला गया जो अपने निर्धारित रास्तों से होकर मस्जिद ऐ इमामिया मे समाप्त हुआ ।
प्रोग्राम की निजामत अजहर अली ने की।शायर जनाब रागिब हुसैन शबाब आलम कौसर मिर्जा ने कलाम पढें
सभी मेहमान की विकार अली ने सम्मान करते हुए पर्साद दिया
हुस्न आलम ।आलम शिकोह ।शालू।मुन्ने बाबू ।दिल नवाज अली ।शान आलम,शियाज आलम, इरफान अली,जौहर हुसैन हैदर आदि मौजूद रहे।