सिकंदरपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले आरोपी दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 70021
सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा लहराने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से दोनाे तमंचा बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के लिए चालान कर दिया।
यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के कुशल नेतृत्व में पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एस पी दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने सीवान कला गांव के एक विद्यालय के समीप छापा मार कर यह गिरफ्तारी एवं बरामदगी की है।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि वह हमराहियों उपनिरीक्षक वरूण कुमार राकेश,का.आनन्द कुमार,का.केशव विश्वकर्मा,का.रविन्द्र कुमार यादव एवं का.सुनील निषाद के साथ शुक्रवार को थाना क्षेत्र में चेकिंग संदिग्ध वाहन/संदिग्ध व्यक्ति तलाश वांछित वारण्टी भ्रमण कर रहे थे।उसी दौरान दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने का वीडियो वायरल होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिली।मुखबिर ने यह भी बताया कि तमंचा लहराने वाले दोनों युवक थाना क्षेत्र के आदर्श इंटर कालेज के सीवान कला के समीप मौजूद हैं।सूचना मिलते ही वह बिना देर किए हमराहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे ।जहां खड़े दोनों युवक पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें साथ के सिपाहियों ने दौड़ कर पकड़ लिया।इस दैरान पूछताछ में उन्होंने अपना नाम क्रमशः प्रियांशु यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी ग्राम नेमा के टोला थाना स्थानीय एवं अनुराग यादव पुत्र शेषनाथ यादव निवासी ग्राम बहेरी थाना खेजुरी बताया। उनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 बोर पुलिस को मिले।बाद में दोनों को थाने लाया गया जहां उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने उन्हें चालान न्यायालय कर दिया।