पद के कर्तव्यों के प्रति बेहद सतर्क रहने वाले चार थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जनों की सुनी समस्याएं, दिए आवश्यक निर्देश
ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात.
सोमवार को जनपद के पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में संपन्न हुए सैनिक सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनपदीय पुलिस द्वारा कर्तव्य निष्ठा व सतर्कता पर ड्यूटी करने में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. ..
बताते चलें कि सोमवार को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बीबीजीटीएस मूर्ति, पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय व क्षेत्राधिकारियो मे अरुण कुमार सिंह, तनु उपाध्याय प्रिया सिंह शिव ठाकुर, रविकांत गौड़ एवं जनपद के समस्त थानों से अधि0/कर्मचारीण, शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों की समस्याओं/सुझावों से रूबरू होकर सम्बन्धित को शीघ्र निस्तारण किये जाने हेतु आदेशित किया गया। साथ ही अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा विषम परिस्थितियों में भी निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने पर उनकी सराहना की गयी एवं जनपदीय पुलिस द्वारा कर्तव्यनिष्ठा व सतर्कता पूर्ण ड्यूटी करने के कारण पुलिस अधिकारी/कर्मचारिगणों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साह वर्धन करते हुये उज्वल भविष्य की कामना की गयी एवं सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
 
				 
					 
					





