उत्तर प्रदेशलखनऊ

अभिभावकों और विद्यालय इंचार्ज के बीच हुई तनातनी पुलिस द्वारा कराया गया मामला शांत

ग्लोबल टाइम्स न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट

संजीव भदौरिया
बकेवर लखना

इटावा l गुरुवार दोपहर महेवा के उच्चप्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों और विद्यालय की इंचार्ज सरोज में इतनी तनातनी हो गई कि पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया। स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि कई दिनों से हम अपने बच्चों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिये आ रहे हैं लेकिन इनके द्वारा देनें से मना किया जा रहा है। वहीं यह आरोप भी लगाया कि हमारे बच्चों से विद्यालय में चिलचिलाती धूप में मैदान की साफ सफाई करायी जाती है और विद्यालय में बच्चों के साथ भेद भाव किया जाता है।
इंचार्ज सरोज ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोग हमें धमका रहे हैं जिसका कारण दलित रसोईया का चयन करना बताया है। रसोईया के द्वारा बने मिड डे मील भी बच्चे नहीं खा रहे हैं। जब कि ग्रामीणों का कहना है कि हमें रसोईया के चयन में एतराज नहीं लेकिन हमारे बच्चों को मिड डे मील खाने को मजबूर भी नहीं किया जा सकता है।
प्रधान हरिकेश यादव ने बताया कि नये रसोइया का चयन मेरे द्वारा नहीं किया गया है। चयन में जो भी कार्यवाही की गई है इंचार्ज सरोज के द्वारा की गई है। मेरे द्वारा पूछने पर बताया कि अस्थायी रूप से रसोईया का चयन किया है। विद्यालय पहुंचे एआरपी रामकृष्ण दुबे और चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया।
खंड शिक्षाधिकारी उदयराज सिंह से बात की तो बताया कि मामले की सूचना उनको है और वह स्वयं मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करेंगे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button