रंगदारी मांगने का बिरोध करने पर व्यापारी व उसके परिवार पर हमला करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
10 जुलाई 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गाँव बैरी सवाई निवासी धनंजय मिश्र से रंगदारी के पांच हजार रुपये मांगने तथा ना देने पर उनके भाई नवीन पर चाकू व कुल्हाड़ी से हमला का जख्मी कर घर में घुसकर धनंजय तथा उसकी मां के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के आरोप में दर्ज किए गए मुकदमे में आज पुलिस को एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन माह के प्रथम सोमवार होने के कारण कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ,अपराध प्रभारी अब्दुल कलाम अपने हमराह सिपाहियों के साथ शोभन मंदिर में सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद थे, तभी मुखबिर की खास सूचना के आधार पर वैरी तिराहे पर पहुंचकर बताई गई पहचान के अनुसार एक युवक को घेर कर पकड़ लिया जिसकी पहचान गांव विकरु थाना चौबेपुर कानपुर नगर निवासी नकुल दुबे पुत्र स्वर्गीय अतुल दुबे के रूप में हुई, जो विगत सात जुलाई को हुई घटना का वांछित अपराधी था | बताते चलें की गांव बैरी सवाई निवासी धनंजय मिश्रा का गिट्टी मोरंग का अपना व्यवसाय है ,नकुल दुबे अपने साथियों गांव बैरी सवाई थाना शिवली कानपुर देहात निवासी गण भानु किशोर पुत्र दिनेश चंद्र ,रामकिशोर पुत्र दिनेश चंद्र ,अमन शर्मा पुत्र संजय शर्मा तथा संजय पुत्र रमेश चंद्र ने मिलकर तथा एक राय होकर धनंजय से पांच हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी धनंजय द्वारा मना कर देने पर इन लोगों द्वारा गाली गलौज व मारपीट करके जान से मारने की धमकी देकर भाई नवीन को चाकू और कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया था तथा जान बचाकर भागे धनंजय मिश्रा को घर में घुसकर उन्हें तथा उनकी मां के साथ मारपीट की थी जिसका मुकदमा शिवली कोतवाली में दर्ज कराया गया था |घटना में वांछित पांच आरोपियों में आज एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की गिरफ्तार किए गए अपराधी को न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया है |






