पुरानी खुन्नस में पति पत्नी के साथ की गयी मारपीट

पीड़ित द्वारा चार लोगों को बनाया गया आरोपी
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
12 जून 2023
शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भगान निवादा गांव में पुरानी रंजिश के कारण पति पत्नी के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई जिसमें 4 लोगों के खिलाफ पीड़ित द्वारा शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है | प्राप्त विवरण के अनुसार कल शाम लगभग 8:00 बजे यश कुमार अपने घर के बाहर बैठे थे तभी गांव के ही निवासी गण नंदराम पुत्र छोटेलाल, झब्बू पुत्र छोटेलाल ,चमन पुत्र नंदराम तथा रामनरायण पुत्र छोटे लाल ने आकर अकारण ही गाली गलौज करने लगे ,यश कुमार द्वारा विरोध करने पर सभी लोगों ने लाठी-डंडों ईंट और पत्थर से हमला कर दिया अपने पति को बचाने आई पत्नी श्यामा भी हमलावरों का शिकार हो गई , हमलावरों के द्वारा की गई मारपीट से यश कुमार के काफी चोटें आई है| पीड़ित द्वारा इस घटना के संदर्भ में कानूनी कार्यवाही करने हेतु शिवली कोतवाली में चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है| कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया की अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच कराई जा रही है |