घर लौट रहे युवक को रास्ते में रोककर की मारपीट

उलहना देने गयी युवक की माँ का भी सिर फोड़कर किया घायल
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
11 जून 2023
शिवली
कानपुर देहात, चाट का ठेला लगाकर गाँव गाँव में फेरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले युवक को घर वापस आते समय कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर उसके साथ अकारण गाली गलौज व मारपीट की, जिसकी शिकायत करने गयी युवक की माँ के साथ भी मारपीट करते हुए सिर फोड़कर घायल कर दिया, जिसकी शिकायत पर शिवली कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बखरिया थाना शिवली निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र स्व० रामकुमार यादव विगत दिवस शाम लगभग 06 बजे गाँव सरैंयां से अपना चाट ठेला लेकर वापस घर आ रहा था, तभी रास्ते में गाँव के ही निवासी बाबू सिंह पुत्र रज्जन सिंह, धर्मेन्द्र सिंह पुत्र रज्जन सिंह, अन्नू सिंह पुत्र बाबू सिंह तथा मन्नू सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह ने रोक कर अकारण ही धीरेंद्र कुमार को गाली गलौज करने लगे, धीरेंद्र कुमार द्वारा बिरोध करने पर चारों लोगों ने लाठी व प्लास्टिक के पाइप से मारपीट करने लगे , किसी तरह से बचकर धीरेंद्र कुमार घर आकर इस घटना की जानकारी अपनी माँ को बताई, माँ के द्वारा आरोपियों के घर उलहना देने जाने पर चारों लोगों द्वारा उसके साथ भी मारपीट करते हुए उनका सिर फोड़कर घायल कर दिया घटना की शिकायत पर शिवली कोतवाली में चारों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है अग्रिम कार्यवाही के लिए घटना छानबीन कराई जा रही है |






