उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्रीष्म कालीन अवकाश में कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों की प्रवेश प्रतिक्रिया चालू रहेगी प्रधानाचार्य

अभिवावक 10 से शाम पांच बजे तक किसी भी कायं समय विद्यालय में पहुंचकर अपने बच्चों का दाखिला करा सकेंगे : प्रधानाचार्या

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायां

राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां में ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि में भी कक्षा 06 से 12 की प्रवेश प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी। अभिवावक 10 से सायं पांच बजे तक किसी भी कायं दिवस मे विद्यालय में पहुंचकर अपने बच्चों का प़वेश करा सकेंगे।यह जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या कामिनी पाल के द्वारा दी गई ।राजकीय बालिका इंटर कालेज पुखरायां की प्रधानाचार्या कामिनी पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 मई से विद्यालय में
छात्राओं/शिक्षिकाओं के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। परंतु ग्रीष्मकालीन अवधि में भी विद्यालय में कक्षा 06 से 12 की छात्राओं की प्रवेश प्रक्रिया यथावत जारी रहेगी।प्रवेश हेतु अभिभावक कार्यालय की वरिष्ठ लिपिक अर्चना वर्मा मो 7985197112 एवं अजय वर्मा मो 8574179192 से प्रवेश फार्म 10 से शाम पांच बजे के मध्य जमा कर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
वहीं उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आय प्रतिभा खोज से संबंधित छात्रवृति प्राप्त करने वाली छात्राएं राजकीय/अशासकीय विद्यालयों में ही प्रवेश लें जिससे उनकी छात्रवृत्ति निरस्त ना हो सके।राष्ट्रीय आय छात्रवृत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कनिष्टु लिपिक संजय सोनकर मो. 9653073640 से संपर्क कर सकते हैं व विद्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर प्रधानाचार्या कामिनी पाल मो. 9453395802 से संपर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button