उत्तर प्रदेशलखनऊ
ट्रैफिक दरोगा की मानवता देख क्षेत्रीय जनता ने की सराहना

gt7 न्यूज़ नेटवर्क
प्रदीप शुक्ला
बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना चौराहे पर तैनात ट्रैफिक टीएसआई अजीत सिंह ने किया सराहनीय कार्य बुजुर्ग मां को साइकिल से दवा लेकर वापस लौट रहे मां बेटे को रोड किनारे बैठा देख पहुंचे टीएसआई अजीत सिंह ने जब बूढ़ी मां से पूछा हाल-चाल तो उसने रो कर बताइए अपनी आप-बीती गरीबी और बीमारी से परेशान बूढ़ी मां बेटे को दरोगा अजीत सिंह तुरंत चाय की दुकान पर जाकर चाय और समोसा पानी लाकर मां बेटे को खिलाया पिलाया और दवा के लिए ₹1000 नगद देकर सिवली थाना क्षेत्र के सोभन गांव के रहने वाले मां बेटे को घर भेजा ट्रैफिक दरोगा ने दिखाई मानवता की मिसाल बूढ़ी मां ने दरोगा को दिल से दिया आशीर्वाद