सीडीओ के निर्देशों की जिम्मेदार उड़ा रहे जमकर धज्जियां

सामुदायिक शौचालय हुआ गंदगी का शिकार, लोग खुले में शौच करने को है मजबूर
ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क-0004
शिव शंकर पाण्डेय
02 अप्रैल2023
कानपुर देहात।
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों के बावजूद भी शौचालय की हालत जस की तस बनी हुई है ।जहां बीते 10 रोज पहले क्षेत्र के एक रेडियो वक्त की आवाज में विशेष कार्यक्रम में आई जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को गांव नेवादा देव राय की सारिका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने सचिव सहित केयरटेकर को उसकी मनमानी को लेकर तथा शौचालय की साफ-सफाई व रिश्वत के बाबत शिकायत की थी लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शौचालय आज भी गंदगी का शिकार बना हुआ है।
बताते चलें कि विकासखंड मैथा के नेवादा देवराय गांव में लाखों रुपए की लागत से बनवाया गया सामुदायिक शौचालय जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते गंदगी का शिकार आज भी बना हुआ है। वहीं 10 दिन पूर्व क्षेत्र के बैरी सवाई स्थित रेडियो वक्त की आवाज के विशेष कार्यक्रम में जिला अधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय को सारिका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष आकांक्षा व कोषाध्यक्ष पूनम ने ग्राम विकास अधिकारी सरफराज व केयरटेकर सीता के विरुद्ध शौचालय की साफ-सफाई व तालाबंदी को लेकर शिकायत की थी और रिश्वत की मांग को लेकर आरोप भी लगाया था जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी को निर्देश दिए थे लेकिन 10 दिन गुजर जाने के बावजूद भी शौचालय की स्थिति जस की तस बनी हुई है ।शौचालय का ताला तो खुल गया लेकिन शौचालय सीट से लेकर यत्र तत्र गंदगी का आज भी अंबार है। इससे पता चलता है कि जिम्मेदार सीडीओ के आदेशों को ठेंगा दिखाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क ने उक्त समस्या को लेकर प्रमुखता से खबर को प्रकाशित भी किया था। जहां स्वच्छ भारत मिशन के सरकार के सपने को उनके ही जिम्मेदार अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि उच्च अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करेंगे।