उत्तर प्रदेशलखनऊ

उन्नाव एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा व एसएसपी शशीशेखर मृतकों के घर पहुंच कर ली जानकारी

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन थाना बारा सगवर ग्राम पंचायत मझिगंवा के रूदीखेडा निवासी श्यामलाल के बेटे मोहन कुमार पारिवारिक कलह से रविवार की रात हत्याकांड को अंजाम दिया पत्नी सीमा की गर्दन पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ सात वार किए, जबकि मासूम बिट्टो को एक ही बार में मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद उसने फंदा लगाकर जान दे दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, खाना खाने के एक घंटे बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। छोटे भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई।ग्राम पंचायत मझिगंवा के रूदीखेड़ा निवासी सेवानिवृत्त राजस्वकर्मी श्यामलाल के बेटे मोहन कुमार (35) ने पारिवारिक कलह में रविवार रात इस हत्याकांड को अंजाम दिया। उसका छोटा भाई सोहन उसके घर पहुंचा, तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों के शव निकाले थे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से ही हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की।सोमवार सुबह एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना और एएसपी शशिशेखर ने परिजनों से जानकारी ली थाना बारा सगवर प्रभारी राजपाल ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Global Times 7

Related Articles

Back to top button