बरात जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड्ड में गिरी

कार में सवार सभी लोग हुए घायल, चार लोग किए गए रेफर
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
*राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
22 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, बारात में शामिल होने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी जिससे उस पर सवार सभी लोग घायल हो गये, राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को कार से निकालकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भेजा गया ,प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को हैलट रेफर कर दिया गया |
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कानपुर देहात से निजी कार नं० यू. पी.78 जी जे. 2642 द्वारा शादी समारोह में शामिल होने को गाँव कुर्सी खेड़ा रसूलाबाद कानपुर देहात जा रहे थे, रूरा शिवली मार्ग पर अरसदपुर गाँव के पास अचानक किसी जानवर के आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी जिससे उसमें सवार गाँव जिनकी निवासिनी 15 वर्षीय जान्हवी पुत्री लोकेश राठौर, अकबरपुर कानपुर देहात निवासी 10 वर्षीय पार्थ पुत्र शैलेंद्र, पूनम पत्नी राहुल, 35 वर्षीया सुलेखा पत्नी शैलेंद्र, सुशीला पत्नी राम औतार तथा अनमोल पुत्र सुशील कुमार घायल हो गये, घटना स्थल के पास मौजूद रुरा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता रजोल शुक्ला तुरंत ही पहुँच कर पुलिस को सूचना दी और स्वयं पुलिस को सहयोग करते हुए घायलों को निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली भिजवाया, जहाँ पर प्राथमिक उपचार करने के बाद डा० राजीव शेखर द्वारा गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को हैलट रेफर कर दिया गया है |