उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुरावली के पुरातन हटिया मंदिर पर भागवत रासलीला एवं यज्ञ का हुआ भव्य आयोजन लाखों की भीड़ उमड़ी

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क रिपोर्ट

संजीव भदौरिया
लखना बकेवर

इटावा। विकासखंड महेवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पुरावली के समीपवर्ती हटिया आश्रम पर 1008 श्री बालक दास जी महाराज के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा एवं विशाल यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है इस कथा में अभिषेक आचार्य ने छठवें दिन की कथा श्रवण कराते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण के 16108 विवाह हुए एवं किन परिस्थितियों में हुए उन्होंने इसका भी वर्णन किया उन्होंने राजा नरग की भी कथा सुनाई तथा सातवें दिन सुदामा चरित्र सुना कर परीक्षित मोक्ष की कथा रसास्वादन कराया सुदामा चरित्र उन्होंने सुनाते हुए बताया की सुदामा बेहद आत्मसम्मान ई और कृष्ण भक्त थे उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की अन्य चरित्रों का भी वर्णन किया तथा परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि हर किसी को 7 दिन के अंदर ही इस दुनिया से जाना है इसलिए हर किसी को भगवान श्री कृष्ण का स्मरण करते रहना चाहिए महात्मा बालक दास जी महाराज ने बताया कि दूर सुरूर वनांचल में यमुना की तलहटी में यह मंदिर होने के कारण दूरदराज के लोग यहां नहीं आ पाते लेकिन फिर भी इस मंदिर की भव्यता देखने को मिलती है इस समय महायज्ञ चल रहा है जिसका भंडारा विशाल भंडारा किया गया इस बीच विशाल भंडारे में दूरदराज के लोग शामिल हुए या कथा 12 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक चली कथा सुबह 10:00 बजे तक 2 बजे तक चल रही थी इसके पश्चात रासलीला का भी आयोजन हो रहा था बन्ना की तलहटी के किनारे स्थित इस मंदिर का दृश्य बड़ा ही मनोरम और अनुपम है यहां से जमुना जी बेहतरीन साक्षात दिखाई देती भयानक जंगल में भी मनोज मनोरम दृश्य देखते ही बनता है इस आयोजन में कुरावली सहित आसपास के तमाम भक्तजनों का पूर्ण रूप से सहयोग रहा एवं भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button