दस हजार का इनामी फरार अपराधी पुलिस के हांथ लगा
बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का था आरोपी

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
15 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, दस हजारी इनामियां अपराधी आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया जिसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है |रोहित राजपूत पुत्र जियाराम बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के मामले शिवली कोतवाली से वांछित अपराधी था जिसे आज शिवली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया |
बताते चलें कि कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी युवती के साथ 01 फरवरी को रोहित ने छेड़छाड़ व परेशान करते हुए शादी करने का दबाव बनाया था जबकि युवती की शादी दूसरी जगह तय हो चुकी थी फिर आरोपी द्वारा युवती को जबरन बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर सम्बंधित धाराओं में रोहित राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था |आरोपी को मुकदमा दर्ज होने की जानकारी हो जाने के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए भूमिगत हो गया था, पुलिस द्वारा अनवरत तलाश करने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी, जिस कारण उस पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह, आपराध निरीक्षक अब्दुल कलाम, उप निरीक्षक अंकित यादव अपने हमराह साथियों के साथ मैथा नहर पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया और सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जेल भेज दिया गया |