उत्तर प्रदेशलखनऊ

नकल विहीन हाई स्कूल व इंटरमीडिएटकी परीक्षा को लेकर प़शासन तैयार

सकुशल, नकल विहीन एवं शान्ति पूर्ण हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा करायें सम्पन्न

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
14 फरवरी 2023

जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशवनाथ गुप्त की अध्यक्षता में हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा के सम्बन्ध में समस्त केन्द्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केन्द्र व्यवस्थापक के साथ कलेक्ट्रेट मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि जनपद के 95 केन्दों पर 16 फरवरी 2023 से प्रारम्भ होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परीक्षा प्रारंभ होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा एवं बोर्ड के निर्देशों का पालन करते हुए जनपद में निष्ठा पूर्वक, नकल विहीन एवं शान्ति पूर्ण बोर्ड परीक्षा सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी होगी।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक विद्यालय के मेन गेट एक सीसी कैमरे अवश्य लगवाये और परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के बैग, मोबाइल, पुस्तकें आदि रखने के लिए कमरे की व्यवस्था कराने के साथ समस्त कक्ष निरीक्षको तथा कर्मचारियों पहचान पत्र जारी करें। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान बिजली जाने पर जनरेटर आदि की व्यवस्था कराये ताकि सीसी फुटेज बन्द न हो और प्रत्येक दिन परीक्षा के बाद की सीसी फुटेट अपने कम्प्यूटर पर सेफ रखें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी प्रकार का लाउडस्पीकर नही बजेगा और न ही कोई दुकान आदि खुलेगी। उन्होने कहा कि इसके बाद भी परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ संबंधित लोगों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराकर सीधे जेल भेजा जायेगा। परीक्षा देने आने वाले छात्र-छात्राओं की तलासी के लिए विद्यालय कर्मचारियों के सहयोग के लिए महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मी को लगायें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक अचल कुमार मिश्र ने बताया कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से 04 मार्च तक चलेगी तथा हाईस्कूल में 28979 छात्र है, इसी प्रकार इण्टर में 26731 है तथा कुल 55710 छात्र-छात्राऐं परीक्षा में सम्मलित होंगे। यह परीक्षा दो पालियों में जिसमें प्रथम पाली प्रातः 8 बजे से 11ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे से 5ः15 बजे तक चलेगी, परीक्षा केन्द्र 12 संवेदनशील है, 8 अतिसंवेदनशील, 95 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 95 अतिरिक्त मजिस्ट्रेट तथा 95 केन्द्र व्यवस्थापक बनाये गये है। 6 सचल दल, 2 सुपर मजिस्ट्रेट, 6 जोन, 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट है। सभी केन्द्रों में उत्तर पुस्तिकाऐं व प्रश्न पत्र पुस्तिकाऐं उपलब्ध करा दी गयीं है। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय, जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button