शादी करने का दबाव बनाने के प्रयास में फोटो की वायरल
स्कूल जाते समय युवती से करता है छेड़छाड़, मुकदमा हुआ दर्ज
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
01 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव की युवती के साथ जबरन शादी करने का दबाव बनाने के लिए उसकी जबरजस्ती फोटो खींचकर वायरल कर दी है, तथा स्कूल जाते समय रास्ते में उससे छेड़छाड़ भी करता है तथा घर में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी देता है, जिसकी शिकायत पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है |
युवती की मां द्वारा पुलिस को बताया गया कि बेटी की शादी तय हो जाने के बाद भी रोहित पुत्र जयराम धमकी दे रहा है कि शादी होगी तो मेरे साथ होगी अन्यथा जान से मार देंगे, यहाँ तक कि होने वाले दामाद को भी फोन पर धमकी दी है कि बारात लेकर मत आना वरना सभी लोग मारे जाएंगे, बाघपुर स्थित निजी स्कूल में पढ़ रही युवती को रोहित रास्ते में घेर कर परेशान व छेड़छाड़ करता है जिसकी वजहसे युवती ने स्कूल जाना बन्द कर दिया है |आरोपी युवक द्वारा युवती की जबरजस्ती फोटो खींचकर वायरल कर दी है जिससे युवती व उसका पूरा परिवार परेशान है, युवक द्वारा परिवार को धमकी दी गई है कि शादी होगी तो हमारे साथ बरना हम शादी नहीं होने देंगे |युवती की मां द्वारा दी गई तहरीर पर शिवली कोतवाली में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, अग्रिम कार्यवाही करने हेतु घटना की जांच करायी जा रही है |