बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरित मानस पर की गई टिप्पणी के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने अचल चौक पर फूंका पुतला

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज नेटवर्क
संवाददाता शब्बन सलमनी अलीगढ़
अलीगढ़ थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत अचल चौक का है जहां बीते दिनों बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर की गई टिप्पणी के विरोध में आज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने अचल चौक पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया है, वहीं इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से शिक्षा मंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग की है जानकारी देते हुए हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अमित चौहान ने बताया कि बीते दिनों बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस पर टिप्पणी की गई थी, उन्होंने बताया कि ऐसे मंत्री जो कि श्रीराम का अपमान कर रहे हैं उनका सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है, उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया गया है और इसके साथ ही सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही चंद्रशेखर को मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए।






