उत्तर प्रदेशलखनऊ

बिधूना क्षेत्र में नीम हकीम अप्रशिक्षित डॉक्टर मरीजों के शोषण में लिप्त

बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

बिधूना,औरैया। बिधूना तहसील क्षेत्र में नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ सी आ गई है, वही तमाम बिना डिग्री डिप्लोमा वाले नीम हकीम झोलाछाप अप्रशिक्षित बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पताल खोल कर मरीजों का उपचार कर मनमाने तरीके से शोषण करने में जुटे हुए हैं, और इसकी जानकारी होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस ओर से चुप्पी साधे हुए हैं। इन दिनों बिधूना नगर के साथ ही अछल्दा, नेविलगंज, सहार, बेला, याकूबपुर, मल्हौसी, एरवाकटरा, उमरैन, कुदरकोट, रामगढ़, हरचंदपुर, वैवाह, रठगांव, चंदरपुर आदि कस्बों में पंजीकरण के क्लीनिक खोलकर उपचार किया जा रहा है।
जिले की तमाम बुद्धिजीवियों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर क्षेत्र के तमाम गांवों में इलाज के नाम पर जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है। इसके साथ ही नीम हकीम अप्रशिक्षित डॉक्टरों की भरमार हो गई है। यह नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टर गांव-गांव घर-घर जाकर जन मानस के साथ ही पशुओं का भी उपचार करने में नहीं चूक रहे हैं। यही नहीं सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि यह झोलाछाप नीम हकीम अंदाज़िया मरीजों को बीमारियों से संबंधित दवाई देकर मनमाने तरीके से उनका आर्थिक शोषण कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ नीम हकीम झोलाछाप डॉक्टर तो ठेके पर इलाज करने का झांसा देकर मरीजों को अपने जाल में फंसा लेते हैं और बाद में जब मरीजों की हालत खराब हो जाती है तो यह उन्हें भगवान भरोसे छोड़कर संबंधित गांव से अंतर्ध्यान हो जाते हैं। तमाम बिना डिग्री डिप्लोमा वाले बिना रजिस्ट्रेशन के उपचार करने वाले कई नीम हकीम झोलाछाप अप्रशिक्षित चिकित्सकों के उपचार से पिछले वर्षों में कुछ लोग जान तक गंवा चुके हैं और इन मामलों को लेकर इन झोलाछाप नीम हकीमों के विरुद्ध आवाज भी बुलंद की गई किंतु बाद में संबंधित परिवारों से सांठगांठ बनाकर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। यूं तो इन झोलाछापों अप्रशिक्षित चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं किंतु इसके बावजूद आज तक किसी अप्रशिक्षित चिकित्सक के विरुद्ध कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आई है। जनचर्चा तो आम यह है इन पर अंकुश लगाने वाले अधिकारियों की झोलाछाप अप्रशिक्षित डॉक्टरों से सांठगांठ है और इसी के चलते इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी, और नियम विरुद्ध उपचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button