उत्तर प्रदेशलखनऊ

अक़ीदत मन्दो के हुजूम से दरगाह हुई गुलज़ार

दरगाह पहुँच मुरीदों ने माँगी दुआएं,चढ़ाई चादर

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, फफूंँद ब्यूरो ओम कैलाश राजपूत।

फफूंँद,औरैया। नगर स्थित आस्ताना आलिया समदिया मिस्बाहिया पर चल रहे तीन दिवसीय उर्स हुज़ूर हाफिजे बुखारी ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती के 121वें उर्स मुबारक के मौके पर बुधवार को देर रात तक दरगाह में अकीदतमंद पहुँचते रहे और मुरीदों ने दरगाह पर गागर चढ़ा,फातिहा पढ़ मन्नतें मुरादें मांगी। नगर स्थित ख़ानक़ाह आस्ताना आलिया समदिया फफूंँद शरीफ में सूफी संत हुज़ूर ख्वाजा अब्दुस्समद चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का एक सौ इक्कीसवां उर्स मनाया जा रहा है जहाँ बुधवार देर रात तक उर्स में शामिल होने वाले अक़ीदत मन्दो का हुजूम दरगाह पहुँचता रहा और दरगाह पर हाज़िरी देकर मन्नतें मुरादें मांगी।


उर्स के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह फज्र की नमाज़ के बाद क़ुरआन ख्वानी के साथ हुई तथा साढ़े आठ बजे सुबह महफिले मसाइले शरिया का आगाज़ हुआ जिसमें दूर दराज़ से आये मुरीदों ने मुफ़्ती अनफ़ासुल हसन चिश्ती से धार्मिक मसले मसाइल की जानकारी कर अपनी दीनी मालूमात में इज़ाफ़ा फरमाया इसके बाद हुज़ूर ख्वाजा बन्दा नवाज़ सैयद मिसबाहुल हसन चिश्ती के सन्दल शरीफ की महफ़िल हुई इसके बाद हुज़ूर सैयद अकबरुल मशाइख़ के कुल शरीफ की महफ़िल हुई वहीं ज़ुहर की नमाज़ के बाद मदरसा जामिया समदिया में तालीम हासिल करने वाले नौ हाफिज़, तेईस फ़ाज़िल व चार आलिम छात्रों की दस्तार बन्दी का प्रोग्राम हुआ और असर की नमाज़ के बाद हुज़ूर ख़्वाजा बन्दा नवाज़ सैयद मिसबाहुल हसन चिश्ती के कुल शरीफ की फातिहा हुई जिसमें हजारों अक़ीदत मन्दों ने शिरकत कर साहिबे उर्स का फेज़ हासिल कर नेकियां कमाई।बाद नमाज़ मगरिब मेहमानों को लंगर खिलाया गया और रात को इशा की नमाज के बाद महफिले सिमा हुई जिसमें क्षेत्रीय व बाहर से आयी क़व्वाल पार्टियों ने अपने बेहतरीन सूफियाना कलाम पेश किए।उर्स में पहुँचे मुरीदों से दरगाह व नगर की गलियां गुलज़ार नज़र आईं तो वहीं दरगाह के अंदर व बाहर मेहमानों की सहूलियत के लिए मेडिकल कैम्प भी लगाया गया जिसमें महमानों ने पहुँचकर हाल चाल बताकर दवाईयां प्राप्त की।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button