उत्तर प्रदेशलखनऊ

गौशालाओं में आश्रय नहीं पा सके आवारा गोवंश फसलें बर्बाद किसान तबाह

विधानसभा चुनाव में गोवंश को गौशालाओं में आश्रय देने का वायदा हवा हवाई

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। विधानसभा चुनाव के समय आवारा गोवंश को गौशालाओं में आश्रय दिए जाने के तमाम वायदे तो किए गये लेकिन आज तक 95 प्रतिशत गोवंश किसानों की फसलों व सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करते नजर आ रहे हैं। जिससे आवारा गोवंश को गौशालाओं में आश्रय देने का मामला सिर्फ चुनावी जुमला बनकर रह गया है। आवारा गोवंश किसानों की लाखों रुपए की लागत और मेहनत से तैयार फसलों को बर्बाद कर तबाह कर रहे हैं, जिससे पीड़ित किसान अपनी किस्मत को कोसते हुए सरकार के विरुद्ध आक्रोशित है। आखिर किसानों को कब इन आवारा पशुओं से निजात मिलेगी? इस पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
औरैया जिले में आवारा गोवंश इस समय जिले की प्रमुख समस्याओं में है। विधानसभा के चुनाव में देश के प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री व सत्ताधारी पार्टी के तमाम नेताओं द्वारा चुनाव बाद आवारा गोवंश को गौशालाओं में आश्रय दिलाने की बड़े-बड़े वायदे कर किसानों को गुमराह कर उनके वोट हड़प सत्ता हथिया तो ली गई, लेकिन बाद में यह वादा हवा हवाई साबित होता ही नजर आया है। प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री द्वारा पिछले चुनाव के बाद भी आवारा गोवंश को गौशालाओं में आश्रय दिलाने का वायदा किया गया था और इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अस्थाई गौशाला बनाए जाने के निर्देश दिए गये थे। इसके चलते कुछ ग्राम पंचायतों में अस्थाई गौशाला बनाने की खानापूर्ति भी की गई, किंतु इन गौशालाओं में मात्र कागजी खानापूर्ति के लिए आज तक उंगलियों पर गिनने लायक गोवंश ही कहीं नजर आ जाएं तो गनीमत होती है। 95 प्रतिशत आवारा गोवंश किसानों तो किसानों के खेतों सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाते नजर आ रहे हैं। गौशालाओं के संचालकों द्वारा गोवंश के पालन के लिए प्रति पशु प्रतिमाह 900 रुपए सरकारी धनराशि के साथ ही चंदे की धनराशि व पशुओं के लिए खाद्य सामग्री भी हासिल की जाती है, किंतु ज्यादातर गौशालाओं में धरातल पर देखने में आ रहा है, कि इनमें मौजूद उंगलियों पर गिनने लायक गोवंश भी भूख प्यास व बीमारी से तड़प-तड़प कर मरने को विवश हैं। आवारा गोवंश के झुंड के झुंड किसानों की लाखों रुपए की लागत और मेहनत से तैयार लहलहाती फसलों में घुसकर उन्हें तहस-नहस करने के साथ फसलें खाकर किसानों को बर्बाद तबाह कर रहे हैं, जिससे हालत यह है कि फसलों की बर्बादी से जिले के किसान आर्थिक तंगी और कर्जदारी से जूझ रहे हैं। आवारा गोवंश को गौशालाओं में आश्रय दिलाए जाने के सरकारी वायदे और दावे सिर्फ चुनावी जुमला बनकर रह जाने से समस्या से परेशान किसानों में शासन व प्रशासन के प्रति भारी नाराजगी है, और यही हालत रही तो आगामी चुनावों में आवारा गोवंश की प्रमुख समस्या के चलते औरैया जिले के चुनावी समीकरण बदले-बदले नजर आने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। आखिर किसानों को आवारा गोवंश से कब निजात मिलेगी? इस पर प्रश्नचिन्ह लगा है। जिले के किसान आवारा गोवंश की समस्या के चलते अपनी किस्मत पर आंसू बहाने के साथ सरकार के खोखले साबित हो रहे वायदे को लेकर काफी नाराज नजर आ रहे हैं।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button