कबाड़ी व्यवसाई पर लोहे की राड से हमला ,स्थिति गंभीर रेफर

ग्लोबल टाइम्स 7न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर (बलिया)। शुक्रवार की शाम बलिया मार्ग पर चकखान के समीप स्थित पेट्रोल पंप के सामने कुछ अज्ञात युवकों ने कबाड़ी व्यवसाई के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया जिससे कबाड़ी व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर नगर के मोहल्ला बड्ढ़ा निवासी बृजेश बरनवाल 45 वर्ष की कबाड़ी की दुकान पेट्रोल पंप के ठीक सामने स्थित है। शुक्रवार की दोपहर कुछ अज्ञात लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसे कुछ संभ्रांत लोगों ने समझा-बुझाकर शांत करा दिया। घायल ने दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार की शाम दोबारा 6 से 7 की संख्या में अज्ञात युवक फिर से कबाड़ी व्यवसाई की दुकान पर पहुंच गए तथा विवाद करने लगे। इसी दौरान अज्ञात युवकों में से किसी एक ने लोहे की रॉड से कबाड़ी व्यवसाई पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी वंश बहादुर सिंह ने बताया कि आपसी लड़ाई झगड़े का मामला है, जिसमें घायल के तहरीर पर एक नामजद तथा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।