उत्तर प्रदेशलखनऊ

मां को मौसी के यहां छोड़ कर जा रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

रामप्रकाश राठौर
शाहाबाद, हरदोई। अपनी मां को मौसी के घर छोड़कर अपने घर वापस जा रहे एक किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक अज्ञात ट्रक चालक ने किशोर की बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। दुर्घटना की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पिहानी कोतवाली के मोहल्ला मीर सरायं निवासी चमन 17 वर्ष पुत्र सफीकुल गुरुवार को पाली में अपनी मां को मौसी के यहां छोड़ने आया था। शुक्रवार को वह बाइक से अपने घर वापस जा रहा था। शाहाबाद पिहानी मार्ग पर 66 केवीए विद्युत सबस्टेशन के सामने विपरीत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे चमन की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई । चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और चमन को सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने चमन को मृत घोषित कर दिया। इधर चमन की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया । भाई की मौत की खबर पाकर चमन का बड़ा भाई अमन सीएचसी पहुंचा और उसका रो-रोकर बुरा हाल हुआ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button